भारत और वेस्टइंडीज के बीच बहुत बड़ा अंतर

Tuesday, Jul 26, 2016 - 08:11 PM (IST)

एंटीगा: वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने कहा कि चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में खेल रही भारत और वेस्टइंडीज की टीमों के बीच बहुत अंतर है तथा विराट कोहली की टीम कैरेबियाई टीम से मीलों आगे है। वह पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली की आक्रामक कप्तानी से भी प्रभावित दिखे। भारत ने पहला टेस्ट मैच पारी और 92 रन से जीता था।  
 
बिशप ने पहले टेस्ट मैच के दौरान कहा, ‘‘विराट कोहली में मैंने जो कुछ देखा वह मुझे पसंद है। उसकी कप्तानी उसके आक्रामक व्यक्तित्व का ही एक प्रतिबिंब है। मुझे रूढिवादी कप्तान के बजाय एक कप्तान में ये गुण देखना पसंद है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘समय के साथ विराट अपने गेंदबाजों को लंबे स्पेल या उन्हें जल्दी आक्रमण से हटाना सीखेगा। वह इस भूमिका में आगे बढ़ रहा है और अभी तक उसे मैंने जितना देखा है और जिस तरह से उसने अपने गेंदबाजों का उपयोग किया, वह मुझे पसंद है। ’’ 
 
भारतीय टीम के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘उनकी टीम बहुत अच्छी है। वह अच्छे प्रदर्शन के कारण ही अभी टेस्ट मैचों में नंबर दो टीम है। वह पिछले कुछ अर्सें से अच्छा प्रदर्शन कर रही और उसके पास एक अच्छा गेंदबाजी आक्रमण तैयार हो रहा है।’’ बिशप ने कहा, ‘‘इशांत शर्मा, उमेश यादव और मोहमद शमी अच्छे गेंदबाज हैं और इसके अलावा टीम में आर अश्विन भी है जो पिछले दो वर्षों से अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। अमित मिश्रा और रविंद्र जडेजा उसका अच्छा साथ दे रहे हैं। ’’ 
Advertising