सहवाग की कप्तानी में जेमिनी अरेबियन्स ने जीता मास्टर्स चैंपियंस लीग

punjabkesari.in Sunday, Feb 14, 2016 - 05:25 PM (IST)

दुबई: भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग की शानदार कप्तानी में जेमिनी अरेबियन्स ने खिताबी मुकाबले में लियो लायन्स को 16 रन से हराकर मास्टर्स चैंपियंस लीग (एमसीएल) टूर्नामेंट के पहले सत्र का खिताब अपने नाम कर लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जेमिनी अरेबियन्स ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 130 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। 
 
इसके बाद ब्रायन लारा की अगुवाई में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लियो लायन्स की टीम 19.3 ओवरों में 114 रन पर सिमट गई और मुकाबला 16 रनों से गंवा दिया। हैट्रिक सहित चार विकेट लेने वाले जेमिनी के गेंदबाज नावेद उल हसन को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच चुना गया।  पहले बल्लेबाजी करने उतरी जेमिनी टीम को शुरुआत में झटका लगा जब कप्तान वीरेंद्र सहवाग चौथे ही ओवर में पवेलियन लौट गए, उन्हें राबिन पीटरसन की गेंद पर ब्रेंडन टेलर ने स्टंप आउट कर दिया। 
 
इसके बाद कुमार संगकारा (30) ने रिचर्ड लेवी (21) के साथ 30 रनों की भागीदारी की। जस्टिन केंप ने अंतिम ओवरों में तूफानी बल्लेबाजी कर दो छक्कों और एक चौके की मदद से नाबाद 32 रन बनाए। लियो लॉयन्स की तरफ से स्कॉट स्टायरिस ने 18 रनों पर दो और फिडेल एडवड्रस ने 27 रनों पर दो विकेट लिए। जवाब में लॉयंस के हामिश मार्शल ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। 
 
उनके अलावा कप्तान ब्रायन लारा ने 28 रनों का योगदान दिया। लॉयंस एक समय जीत की तरफ बढ़ते दिख रहे थे लेकिन नावेद की हैट्रिक ने उनकी कमर तोड़ दी। उन्होंने 17वें ओवर की अंतिम तीन गेंदों पर योहान बोथा (3), हीथ स्ट्रीक (0) और ब्रायन लारा (28) का शिकार किया। नावेद ने चार ओवर में मात्र नौ रन खर्च कर चार विकेट लिए। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News