IPL में विराट कोहली के नाम दर्ज होगा एक और रिकॉर्ड

Sunday, May 08, 2016 - 04:42 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के नए कोहिनूर विराट कोहली आईपीएल-9 में जिस ताबड़तोड़ अंदाज में रन बना रहे हैं, उससे वह एक टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने का वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और आस्ट्रेलिया के माइकल हसी का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान विराट मौजूदा टूर्नामेंट में आठ मैचों में 90.16 के औसत से 541 रन बना चुके हैं जिसमें दो नाबाद शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। उनका स्ट्राइक रेट 144.65 है और वह टूर्नामेंट में दो शतक बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।
 
विराट ने राइजिंग पुणे सुपरजांइट्स के खिलाफ शनिवार को नाबाद 108 रन की तूफानी पारी खेलकर न केवल 500 रन का आंकड़ा पार किया बल्कि अपनी टीम को शानदार जीत भी दिला दी। विराट आईपीएल-9 में जिस फार्म में खेल रहे हैं उससे लगता है कि वह एक आईपीएल सत्र में सर्वाधिक 733 रन बनाने का अपने ही टीम साथी क्रिस गेल तथा चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेल चुके माइकल हसी का रिकार्ड तोड़ देंगे। 
 
गेल ने 2012 के सत्र में 15 मैचों में 733 रन बनाए थे जबकि हसी ने 2013 के सत्र में 17 मैचों में 733 रन बनाए थे। आईपीएल में विराट का खुद का रिकार्ड 16 मैचों में 634 रन का है जो उन्होंने 2013 में बनाया था। आईपीएल-9 में विराट के नजदीकी प्रतिद्वंद्वी राइजिंग पुणे सुपरजांइट्स के अजिंक्या रहाणे हैं। रहाणे ने 10 मैचों में 417 रन बनाए हैं और विराट से वह अभी काफी दूर हैं। विराट के पास इस समय आईपीएल-9 में सर्वाधिक स्कोरर होने के लिए औरेंज कैप मौजूद है। 
Advertising