जोश-जोश में मैदान के बीच ये क्या कर बैठे रविंद्र जडेजा ?

Sunday, Oct 09, 2016 - 05:39 PM (IST)

इंदौर: भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन एक असमान्य घटना में रविंद्र जडेजा के पिच पर दौडऩे के कारण पांच पेनल्टी रन का सामना करना पड़ा।  भारत ने 169 आेवर में पांच विकेट पर 557 रन बनाने के बाद पारी घोषित की और यह घटना 168वें आेवर में हुई।  

ट्रेंट बोल्ट का सामना करते हुए जडेजा गेंद खेलने के बाद रन लेने के लिए पिच के बीच में दौडऩे लगे जिसके बाद अंपायर ब्रूस आक्सेनफोर्ड ने उन्हें दूसरी चेतावनी देते हुए टीम को पांच पेनल्टी रन की सजा सुनाई।  पेनल्टी के कारण न्यूजीलैंड ने अपनी पारी की शुरूआत पांच रन से की।

न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में बिना विकेट खोए 28 रन बनाए। मार्टिन गुप्टिल 17 जबकि टाम लैथम 06 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत ने पहली पारी पांच विकेट पर 557 रन बनाकर घोषित की थी। भ

Advertising