पाकिस्तान 198 पर ढेर,इंग्लैंड ने नहीं कराया फालोऑन

punjabkesari.in Sunday, Jul 24, 2016 - 08:39 PM (IST)

मैनचेस्टर: क्रिस वोक्स (67 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे तीन रविवार को दूसरे सत्र में 198 रन पर निपटा दिया। लेकिन मेजबान टीम ने पाकिस्तान से फालोऑन न कराकर दूसरी पारी में खुद खेलने का फैसला किया। इंग्लैंड के आठ विकेट पर 589 रन के विशाल स्कोर के जवाब में पाकिस्तान की टीम 198 रन पर सिमट गई।

इंग्लैंड को इस तरह पहली पारी में 391 रन की भारी भरकम बढ़त हासिल हो गई। इंग्लैंड ने चायकाल तक अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 11 रन बना लिए हैं और उसकी कुल बढ़त 402 रन की हो गई है। पाकिस्तान ने सुबह चार विकेट पर 57 रन से आगे खेलना शुरु किया। शान मसूद ने 30 रन और कप्तान मिस्बाह उल हक ने एक रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। ओपनर मसूद अपने स्कोर में नौ रन का इजाफा करने के बाद जेम्स एंडरसन का शिकार बन गए। मसूद ने 39 रन बनाए।   
 
मिस्बाह ने 114 गेंदों में चार चौकों की मदद से 52 रन बनाकर पाकिस्तान की पारी को पतन से बचा लिया। पाकिस्तान ने एक समय अपने आठ विकेट मात्र 119 रन पर गंवा दिए थे। दसवें नंबर के बल्लेबाज वहाब रियाज ने पांच चौकों और एक छक्के की मदद से उपयोगी 39 रन बनाए। मिस्बाह और रियाज के विकेट ऑफ स्पिनर मोईन अली ने झटके। वोक्स ने 16 ओवर में 67 रन पर चार विकेट लिए जबकि मोईन अली ने 43 रन पर दो विकेट, बेन स्टोक्स ने 39 रन पर दो विकेट,एंडरसन ने 27 रन पर एक विकेट और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 20 रन पर एक विकेट लिया। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News