शहजाद को लेकर PCB ने लिया बड़ा फैसला

Thursday, May 12, 2016 - 12:23 PM (IST)

कराची: इंगलैंड दौरे के लिए राष्ट्रीय अभ्यास शिविर में शामिल होने की अहमद शहजाद की कोशिशें बेकार हो गई चूंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें बताया कि मौजूदा हालात में उनके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज शहजाद को कल से एबोटाबाद में शुरू हो रहे बूट कैंप के लिए चुने गए 35 संभावितों में शामिल नहीं किया गया है। शहजाद ने इस सिलसिले में बोर्ड अध्यक्ष शहरयार खान को पत्र लिखा था।  

 
 
अनुशासनात्मक कारणों से उन्हें बाहर करने के नई चयन समिति के फैसले पर शहजाद ने खान से कहा कि वह अपने बर्ताव में सुधार करके भविष्य में और अनुशासित रहेंगे। बोर्ड के एक सूत्र ने कहा कि मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने इस मसले पर कड़ा रूख अख्तियार किया है हालांकि बोर्ड के कुछ आला अधिकारियों को शहजाद से हमदर्दी है। उन्होंने कहा कि इंजमाम ने बोर्ड से कहा कि यदि शहजाद को शिविर में भाग लेने की अनुमति दी जाती है तो इससे भविष्य के लिए गलत संकेत जाएगा।
 
Advertising