सर्वाधिक मैच जीतने में दूसरे स्थान पर पहुंचे धोनी

Monday, Feb 29, 2016 - 05:52 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत के सफलतम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अपनी कप्तानी में सर्वाधिक मैच जीतने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।  धोनी ने बंगलादेश में चल रहे एशिया कप में बंगलादेश और पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 2 मैच जीतकर यह उपलब्धि  अपने नाम कर ली।

 
 
धोनी तीनों तरह की क्रिकेट में अपनी कप्तानी में कुल 310 मैचों में 164 मैच जीत चुके हैं जबकि स्मिथ ने 286 मैचों में 163 मैच जीते थे।   आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग 324 मैचों में 220 मैच जीतकर सबसे आगे हैं। पोंटिंग ने 77 मैच हारे थे, दो टाई खेले थे और 13 ड्रा रखे थे जबकि धोनी ने 164 मैच जीते हैं, 114 हारे हैं, 5 टाई खेले हैं और 15 ड्रा रखे हैं।धोनी दुनिया के 3 कप्तानों में से एक हैं जिन्होंने अपनी कप्तानी में 300 से ज्यादा मैच खेले हैं। पोंटिंग और धोनी के अलावा न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग ने कुल 303 मैचों में कप्तानी की है।टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके धोनी ने 60 मैचों में भारत की कप्तानी की जिसमें उन्होंने 27 मैच जीते, 18 हारे और 15 ड्रा खेले। टेस्ट में सर्वाधिक मैचों में कप्तानी करने के मामले में धोनी छठे नंबर पर है। 
 
 
 
एकदिवसीय मैचों में धोनी ने 191 मैचों में अपनी कप्तानी में 104 मैच जीते हैं, 72 हारे हैं, चार टाई खेले हैं और 11 ड्रा रखे हैं। वनडे में सर्वाधिक मैचों में कप्तानी करने के मामले में धोनी इस समय चौथे नंबर पर हैं।  धोनी वनडे में 100 से ज्यादा मैच जीतने वाले दुनिया के तीसरे कप्तान हैं। उनसे आगे आस्ट्रेलिया के एलेन बार्डर(107 जीत) और रिकी पोंटिंग(165 जीत) हैं। टी 20 में सर्वाधिक मैचों में कप्तानी करने के मामले में धोनी नंबर 1 हैं। 
 
 
 
टी20 में वह अब तक 59 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं जिनमें उन्होंने 33 जीते हैं, 24 हारे हैं और 1-1 मैच टाई तथा बिना परिणाम के खेला है। वह एकमात्र ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने टी20 में 50 से अधिक मैचों में कप्तानी की है। टी20 में वह सर्वाधिक मैच जीतने के मामले में नंबर 1 पर हैं।  
Advertising