शानदार जीत के बाद बोले कप्तान धोनी

Saturday, Feb 13, 2016 - 12:18 AM (IST)

रांची: पुणे में शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम ने आज जबरदस्त वापसी करते हुए श्रीलंका को रांची में हराकर कर तीन मैचों की सीरीज एक-एक से बराबर कर दिया। 
 
मैच के बाद धोनी ने घरेलू प्रशंसकों की मौजूदगी में कहा कि भारतीय क्रिकेट में प्रयोगात्मक शब्द प्रतिबंधित है, लेकिन हमने ऐसा करने की कोशिश की। उन्‍होंने कहा- हमने 200 रन के करीब बनाए। मगर यहां सभी के लिए कुछ न कुछ मौजूद था। हमारे शीर्षक्रम ने अच्छा प्रदर्शन किया, इसलिए जैसे ही संभावना बढ़ी हमने हर खिलाड़ी को प्रदर्शन का मौका देने की ठानी।
 
माही ने मैच में शानदार फील्डिंग के लिए खिलाडिय़ों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा- हमारे अधिकांश फील्डर औसत से ऊपर हैं। टी-20 में कभी-कभार धीमी गति की गेंद भी बाउंड्री पार चली जाती है। मगर फील्डिंग बहुत महत्वपूर्ण हैं।
 
अपनी  स्टपिंग के बारे में बात करते हुए धोनी ने कहा कि विकेट के पीछे थोड़ा रूढि़वादी होने से मदद मिलती है, लेकिन  बल्लेबाजों  को बीट कराने के लिए गेंदबाजों को श्रेय जाता है।
Advertising