डिविलियर्स के तूफान में उड़ा अफगानिस्तान, लगाया रनों का अंबार

punjabkesari.in Sunday, Mar 20, 2016 - 05:20 PM (IST)

मुंबई: वानखेडे स्टेडियम में रविवार को दक्षिण अफ्रीकी टीम ने आईसीसी विश्वकप के सुपर -10 के गु्रप-1 मुकाबले में अफगानिस्तान के सामने 210 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 209 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। एबी डिविलियर्स ने सर्वाधिक 64 रन बनाए, इसके अलावा क्विंटन डी कॉक ने 45 , कप्तान डू प्लेसिस ने 41 ,जेपी ड्यूमिनी ने 29 तथा डेविड मिलर ने 19 रनों का योगदान दिया।
 
तूफानी पारी खेलने वाले डिविलियर्स ने मात्र 29 गेंदों में पांच छक्के और चार चौकों की मदद से 64 रन बनाए। विश्वकप प्रतियोगिता में दक्षिण अफ्रीकी टीम के नाम आज एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया। लगातार दो मैचों में 200 का आंकडा पार करने वाली दक्षिण अफ्रीका पहली टीम बन गई है। बता दें सुपर 10 के अपने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने 229 रनों का विशाल स्कोर बनाया था हालांकि वे इस मैच को नहीं बचा पाए थे। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News