बटलर का तूफानी शतक, इंग्लैंड के 399

punjabkesari.in Wednesday, Feb 03, 2016 - 09:35 PM (IST)

ब्लूमफोंटेन: विकेटकीपर जोस बटलर (105) के तूफानी शतक से इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में बुधवार को नौ विकेट पर 399 रन का विशाल स्कोर बना लिया। इंग्लैंड का एकदिवसीय मैचों में यह दूसरा सर्वाधिक स्कोर है। वह दक्षिण अफ्रीका के बाद वनडे मैच में 399 रन बनाने वाली दूसरी टीम बन गई है। इंग्लैंड में वनडे का सर्वाधिक स्कोर 408 रन है जो उसने जून 2015 में बर्मिंघम में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था। 
 
बटलर ने मात्र 76 गेंदों पर 105 रन में 11 चौके और पांच छक्के उडाए। ओपनर एलेक्स हेल्स ने 57, जो रूट ने 52, बेन स्टोक्स ने 57 और जैसन रॉय ने 48 रन ठोके। राय ने 30 गेंदों में आठ चौके और एक छक्का, हेल्स ने 47 गेंदों में छह चौके और दो छक्के, रुट ने 58 गेंदों में चार चौके और एक छक्का तथा स्टोक्स ने 38 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के उडाए। बटलर ने रूट के साथ तीसरे विकेट के लिए 97 रन और स्टोक्स के साथ पांचवे विकेट के लिए 61 रन जोड़े। 
 
कप्तान इयोन मोर्गन ने 23, मोईन अली ने 19 और क्रिस जार्डन ने 14 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की पारी में 38 चौके और 15 छक्के लगे। दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मोरिस ने 74 रन लुटाकर तीन विकेट, मर्चेंट डी लांगे ने 87 रन लुटाकर दो विकेट, इमरान ताहिर ने 71 रन पर दो विकेट, मोर्न मोर्कल ने 70 रन पर एक विकेट और फरहान बेहरडियन ने 45 रन पर एक विकेट लिया। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News