ब्रावो के नाम दर्ज हुआ एक और रिकॉर्ड, बने दुनिया के तीसरे ऑलराउंडर

Saturday, Aug 27, 2016 - 11:53 PM (IST)

नई दिल्ली: फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज और भारत के बीच हुए  टी-20 मैच में ड्वेन ब्रावो के नाम एक और खिताब दर्ज हो गया है। वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्‍वेन ब्रावो ने शनिवार को भारत के खिलाफ पहले अंतरराष्ट्रीय ट्‍वेंटी-20 मैच में विशेष उपलब्धि हासिल कर ली। ब्रावो अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में 1000 रन और 50 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए। 
 
विराट कोहली को आउट कराकर हासिल की उपलब्धि
ब्रावो ने यह उपलब्धि भारत के विराट कोहली (16) को विकेटकीपर आंद्रे फ्लेचर के हाथों दिलवाकर हासिल की। ब्रावो ने अपने 62वें अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में इस कारनामे को अंजाम दिया है। उन्हें इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए एक विकेट की आवश्यकता थी। उन्होंने इससे पहले 61 मैचों में 24.51 की औसत से 1054 रन बनाने के अलावा 27.51 की औसत से 49 विकेट लिए थे। 
 
शाहिद अफरीदी और शकीब के नाम दर्ज भी दर्ज है यह रिकार्ड
32 वर्षीय ब्रावो टी-20 क्रिकेट में बहुत सफल हुए है और विभिन्न देशों की टी-20 लीग में हिस्सा लेते हैं। उन्होंने इसके अलावा 40 टेस्ट तथा 164 वन-डे में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया है। ब्रावो से पहले पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी और बांग्लादेश के शकीब अल हसन ऑलराउंडरों के इस विशेष समूह में शामिल है। अफरीदी ने 98 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में 1405 रन बनाने के अलावा 97 विकेट लिए है। बांग्लादेश के शकीब ने 54 टी-20 मैचों में 1103 रन बनाने के अलावा 65 विकेट झटके हैं।
Advertising