कार एक्सीडेंट के बाद क्रिकेट टीम के कप्तान गिरफ्तार!

Wednesday, Jan 13, 2016 - 04:37 PM (IST)

पटना:  बंगलादेश में इसी महीने से शुरू होने जा रहे अंडर 19 विश्वकप टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान नियुक्त किये गये इशान किशन को पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में गिरफ्तार किया है।  

मीडिया खबरों के मुताबिक किशन अपने पिता की कार चला रहे थे और इस दौरान उन्होंने एक ऑटो में टक्कर मार दी जिससे बाद में ऑटो के अंदर बैठे कुछ लोग घायल हो गए।

घटना के बाद किशन ने वहां मौजूद लोगों के साथ कथिततौर पर दुव्र्यवहार भी किया। घटना के बाद वहां मौजूद भीड़ ने किशन को नहीं पहचाना और उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किशन और कुछ अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

17 वर्षीय किशन झारखण्ड के लिए खेलते हैं और उन्होंने 10 रणजी मैचों में एक शतक और पांच अर्धशतक की मदद से 736 रन बनाए हैं। बंगलादेश में 27 जनवरी से शुरु होने वाले अंडर 19 क्रिकेट विश्वकप के लिए किशन को कप्तान बनाया गया है।  

Advertising