PM मोदी से मिलेंगे विस्फोटक खिलाड़ी डिविलियर्स, वजह है कुछ खास!

punjabkesari.in Wednesday, May 18, 2016 - 12:58 PM (IST)

नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की तरफ से खेलने बाले खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुकाकात करने की इच्छा जताई है। दरअसल, आरसीबी के डिजिटल टीम के सदस्य मिस्टर नाग ने डिविलियर्स से पूछा, ''आप अपना ज्यादा वक्त भारत में गुजार रहे हैं, इसलिए आप भारतीय नागरिकता क्यों नहीं ले लेते?'' इस सवाल को मजाकिया तौर पर लेते हुए डिविलियर्स ने कहा, ''भारतीय नागरिकता के सिलसिले में मुझे पीएम से बात करनी चाहिए।'' 
 
आईपीएल सीजन-9 में कोहली के साथ-साथ डिविलियर्स भी खूब बल्ले से रन बना रहे हैं। डिविलियर्स अपनी 11 पारियों में 538 रन बना चुके हैं। इस दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने चार अर्धशतक और गुजरात लायंस के खिलाफ एक नाबाद शतक लगाया है। डिविलियर्स ने विस्फोटक बल्लेबाजी के बदौलत भारत में बड़ी संख्या में अपने प्रशंसक बनाए हैं। उन्होंने भले ही यह बात मजाक में कही हो लेकिन उनका यह विचार भारतीय प्रशंसकों को जरूर अच्छा लगेगा। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News