''ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ह्यूज की मौत को टालना असंभव था''

punjabkesari.in Wednesday, May 11, 2016 - 06:23 PM (IST)

केनबरा: क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की ओर से बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए कराई गई एक स्वतंत्र पड़ताल में चौंकाने वाली बात सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार अगर नवीनतम सुरक्षा उपकरण होते तो भी ह्यूज को इस हादसे से बचाया नहीं जा सकता था। हालांकि, इसमें यह भी पाया गया है कि नए उपायों के जरिए भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है। 
 
बुधवार को सार्वजनिक रूप से जारी की गई इस रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई है कि ह्यूज के निधन के बाद खिलाड़ी जिस तरह का सुरक्षा कवच पहन रहे हैं, वह भी ह्यूज को इस हादसे से नहीं बचा सकता था। इस समीक्षा में भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के क्रम में कई उपाय भी सुझाए गए हैं। 
 
आपको बता दें कि  27 नवंबर 2014 को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज को मैच के दौरान सर पर गंभीर चोट लगने के बाद अस्पताल में मौत हो गई थी। ह्यूज को शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान बल्लेबाजी करते वक्त एक तेज आती बाउंसर गेंद से सर में गंभीर चोट आई थी। जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां आज उनका निधन हो गया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेले गए 26 टेस्ट मैचों में उन्होंने 1535 रन बनाए थे जिसमें उन्होंने तीन शतक भी लगाए हैं। 
 
 
 
 
 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News