आज टूटा क्रिकेट का 84 साल पुराना रिकार्ड

punjabkesari.in Friday, Dec 11, 2015 - 06:53 PM (IST)

होबार्ट:  आस्ट्रेलिया के खिलाफ होबार्ट टेस्ट मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने इतने रन लुटाए कि विश्व रिकॉर्ड बन गया। गुरु वार को शुरू हुए पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन कई रिकार्ड टूट गए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एडम वोग्स (नाबाद 174) और शॉन मार्श (नाबाद 139) के बीच 317 रन की अविजित साझेदारी की बदौलत 3 विकेट पर 438 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया।
 
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में  वर्ष 1931 के बाद यह पहला मौका है जब वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने पहले दिन के खेल में इतने रन लुटाए हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने 1931 में ब्रिस्बेन टेस्ट में 429 रन लुटाए थे। ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले भी कैरेबियाई टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ जमैका में 411 रन दिए थे। इस लिहाज से 438 रन कैरेबियाई गेंदबाजों द्वारा एक दिन में लुटाए गए सर्वाधिक रन हैं। होबार्ट टेस्ट में भी इससे पहले एक दिन में इतने रन नहीं बने थे। 
 
एक मात्र कैरेबियाई गेंदबाज जोमेल वारिकेन दो विकेट झटकने में सफल रहा इसके लिए उन्होंने 111 रन लुटाए। इसके अलावा डुनेडिन में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच भी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में 409 रन बने। दो अलग- अलग स्थानों पर एक दिन में बनने वाला यह भी सर्वाधिक स्कोर रहा, कुल 847 रन बने इससे पहले  823 रनो का एक दिन में बनने वाला सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड था।  

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News