आस्ट्रेलिया ने जीता पहला डे-नाइट टेस्ट,एडिलेट में रचा इतिहास

Sunday, Nov 29, 2015 - 04:45 PM (IST)

एडिलेड: तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (70 रन पर छह विकेट) ने गुलाबी गेंद से करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी और फिर बल्लेबाजों ने अपने संतोषजनक प्रदर्शन से न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां ऐतिहासिक दिन-रात्रि टेस्ट के तीसरे ही दिन रविवार को तीन विकेट से जीत दर्ज कर आस्ट्रेलियाई टीम का नाम इतिहास में दर्ज करा दिया।  मेजबान आस्ट्रेलियाई टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्टों की सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट को यहां तीसरे ही दिन निपटाकर सीरीज भी 2-0 से अपने नाम कर ली। न्यूजीलैंड ने आस्ट्रेलिया के सामने 187 रन का आसान लक्ष्य रखा था जिसे मेजबान टीम ने 51 ओवर में सात विकेट पर 187 रन बनाकर हासिल कर लिया। 
 
हालांकि कीवी टीम के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 60 रन पर पांच विकेट लेकर आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए असान लक्ष्य को भी मुश्किल बना दिया लेकिन विकट परिस्थिति में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एडम वोग्स और शॉन मार्श ने चौथे विकेट के लिए 4 रन और पांचवें विकेट के लिए शॉन मार्श ने मिशेल मार्श के साथ 46 रन की महत्वपूर्ण साझेदारियां करते हुए आस्ट्रेलिया की झोली में जीत डाल दी। शॉन ने 117 गेंदों में छह चौके लगाकर 49 रन की पारी खेली। वोग्स ने 28 रन और मिशेल ने 28 रन बनाए।
Advertising