आस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी ने तोड़ा सचिन और ब्रेडमैन का रिकॉर्ड

Saturday, Feb 13, 2016 - 05:15 PM (IST)

वेलिंगटन; न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक जडऩे वाले आस्ट्रेलिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज एडम वोग्स ने इसके साथ ही अपना औसत 100 के पार कर लिया है और उन्हें क्रिकेट के नए ‘डॉन’ का नाम दे दिया गया है। क्रिकेट के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में शुमार सर डॉन ब्रेडमैन ने अपने कॅरियर की 80 पारियों में 99.94 की औसत से रन बनाए थे। उन्होंने वर्ष 1948 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वोग्स ने पहले टेस्ट के दूसरे दिन 176 रनों पर नाबाद रहते हुए अपनी 19वीं टेस्ट पारी में ही 100. 33 का औसत बना लिया।  

 36 वर्षीय वोग्स अपनी पिछली तीन पारियों में शतक जड़ चुके हैं जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ दिसंबर में टेस्ट की दोनों पारियों में क्रमश: नाबाद 269 और नाबाद 106 रन शामिल हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टेस्ट मैच में नाबाद 176 रनों पर खेल रहे वोग्स पिछली बार अपने आउट होने के बाद से 551 रन बना चुके हैं। इस मामले में भी वह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (497) के रिकार्ड को ध्वस्त कर चुके हैं। 

 
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में 140 रनों की पारी खेलने और वोग्स के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 168 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करने वाले उस्मान ख्वाजा ने कहा ‘‘इस समय वोग्स का औसत डॉन ब्रेडमैन से भी अधिक है इसलिए मैं अगर उनको ‘सर वोग्स’ कहूं तो अतिश्योक्ति नहीं होगी।’’ 
 

 

Advertising