एशिया कप के फाइनल में भारत के साथ होगा ऐसा पहली बार

Saturday, Mar 05, 2016 - 12:17 PM (IST)

नई दिल्ली: एशिया कप 2016 का फाइनल भारत और मेजबान टीम बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। भारत इस टूर्नामेंट को 5 बार जीतने में कामयाब रहा है जबकि बांग्लादेश इसे एक बार भी नहीं जीत पाया है। एेसा पहली बार होगा जब भारत एशिया कप में श्रीलंका के इलावा किसी दूसरी टीम के खिलाफ फाइनल खेलेगा। 

 
 
बता दें कि भारत इससे पहले एशिया कप के 7 फाइनल खेल चुका है जिसमें उसका सामना श्रीलंका के साथ हुआ है जिसमें उसे 4 बार इस खिताब को अपना नाम किया। वहीं बंगलादेश का एशिया कप में सबसे अच्छा प्रदर्शन वर्ष 2012 में रहा था जब वह फाइनल में पहुंची थी। लेकिन अपने घरेलू मैदान पर शेर ए बंगला स्टेडियम में उसे पाकिस्तान के हाथों मात्र 2 रन से हार का सामना करना पड़ा था। बंगलादेशी टीम दूसरी बार एशिया कप के फाइनल में पहुंची है और इस बार उसकी कोशिश हर हाल में खिताब तक पहुंचना है।
Advertising