अश्विन का पंजा, राहुल का शतक,भारत की स्थिति मजबूत

punjabkesari.in Monday, Aug 01, 2016 - 12:11 AM (IST)

किंग्सटन: स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (52 रन पर पांच विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद ओपनर लोकेश राहुल (नाबाद 114) के शानदार शतक की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को लंच के बाद अपनी पहली पारी के 78वें ओवर तक दो विकेट पर 224 रन बनाकर अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली। लोकेश राहुल को चोटिल मुरली विजय की जगह टीम में शामिल किया गया था और उन्होंने शानदार शतक जड़कर खुद को फिर साबित कर दिया। राहुल ने 211 गेंदों में नाबाद 130 रन में 12 चौके और दो छक्के लगाए हैं। उनके साथ चेतेश्वर पुजारा 150 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 44 रन बनाकर रन आउट हुए।

भारत ने कल के एक विकेट पर 126 रन से आगे खेलना शुरु किया था। राहुल ने संभलकर खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक पूरा किया। इससे पहले उन्होंने गत माह ही जिबावे के खिलाफ नाबाद 100 रन की पारी खेली थी।  वेस्टइंडीज की तरफ से चेस एकमात्र सफल गेंदबाज हैं जिन्होंने दूसरी पारी में एक विकेट झटके हैं,जबकि एक पुजारा रन आउट हुए हैं। कप्तान कोहली और राहुल की जोड़ी मैदान पर है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News