India टीम में वापसी करने को बेताब है युवराज सिंह!

punjabkesari.in Wednesday, Oct 07, 2015 - 06:25 PM (IST)

मुंबई: भारतीय टीम में वापसी का सपना भले ही अभी दूर हो लेकिन सीनियर बल्लेबाज युवराज सिंह ने आज कहा कि वह तब तक खेलते रहेंगे जब तक खेल का लुत्फ उठाते रहेंगे। मुंबई के खिलाफ रणजी ट्राफी ग्रुप लीग मुकाबले से पूर्व युवराज ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे क्रिकेट खेलने में लुत्फ आता है और युवावस्था में यह हमेशा मेरा जुनून रहा है। इसलिए जब तक मैं लुत्फ उठाउंगा तब तक खेलता रहूंगा।’’ बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘‘मैं सिर्फ खेलना और अपने क्रिकेट का लुत्फ उठाना चाहता हूं।

अगर मुझे वापसी करने और भारत की आेर से खेलने का मौका मिला तो मैं एेसा करने को बेताब हूं। लेकिन ये मैच मुझे वापसी का मौका देंगे इसलिए मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा हूं।’’  दो बार विश्व चैम्पियन टीम (2007 में विश्व टी20 और 2011 में 50 आेवर का विश्व कप) का हिस्सा रह चुके युवराज को अब भी अगले साल होने वाली विश्व टी20 चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने की उम्मीद है।  
 
उन्होंने कहा, ‘‘विश्व कप तो विश्व कप होता है फिर चाहे यह टी20 हो या 50 आेवर का। एक और विश्व कप खेलना हमेशा सम्मान की बात होती है। लेकिन मैं इतनी आगे के बारे में नहीं सोच रहा, मैं एक बार में एक मैच के बारे में सोच रहा हूं, मेरा खेल कैसा चल रहा है और इसमें सुधार कैसे किया जा सकता है। यही मेरा लक्ष्य है।’’ युवराज से जब यह पूछा गया कि वह खुद को कैसे प्रेरित रखते हैं तो उन्होंने खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के साथ बातचीत का जिक्र किया जिसमें इस महान खिलाड़ी ने उन्हें खेल का लुत्फ उठाते रहने के महत्व के बारे में बताया था।  उन्होंने कहा, ‘‘यह सिर्फ खेल खेलने जुनून है। मैं पिछले साल सचिन से बात कर रहा था और उन्होंने कहा कि बेशक सबसे महत्वपूर्ण भारत के लिए खेलना है लेकिन खेल का लुत्फ उठाना मत भूलो। बचपन में भी हम हमेशा मजे के लिए खेलते थे। हमने कभी नहीं सोचा था कि हम भारत के लिए खेलेंगे।’’  
 
युवराज ने अमेरिका में टी20 क्रिकेट ले जाने के लिए तेंदुलकर के नये टूर्नामेंट का भी स्वागत किया जिसमें स्वयं इस महान खिलाड़ी के अलावा शेन वार्न और ब्रायन लारा जैसे दिग्गज खेलेंगे।  उन्होंने कहा, ‘‘यह शानदार है। सचिन क्रिकेट को दुनिया के अन्य हिस्सों में ले गया। मुझे यकीन है कि एशिया से कई लोग वहां खेलेंेगे। यह उनके पास वहां खेलने और सचिन से मिलने का मौका है। इसलिए मुझे लगता है कि यह क्रिकेट के लिए शानदार है।’’ 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News