ईशांत शर्मा सस्पेंड, द.अफ्रीका के खिलाफ नहीं खेलेंगे पहला टेस्ट मैच

punjabkesari.in Tuesday, Sep 01, 2015 - 08:48 PM (IST)

कोलंबो: भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ ईशांत शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के दौरान लगातार विरोधी खिलाडिय़ों से उलझने के कारण आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के लिए एक टेस्ट के लिए निलंबित कर दिया गया है।  ईशांत अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मोहाली में पांच नवंबर से होने वाले भारत के पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। ईशांत के साथ जानबूझकर शारीरिक संपर्क बनाने के लिए श्रीलंका के दिनेश चांदीमल को एक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए निलंबित किया गया है जबकि लाहिरू थिरिमाने और धम्मिका प्रसाद पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। 
 
भारत की टेस्ट श्रृंखला में एतिहासिक जीत के कुछ देर बाद आईसीसी ने बयान में कहा, ‘‘एक अलग घटना में, जो श्रीलंका की दूसरी पारी के पहले आेवर में हुई, ईशांत पर सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा को बाहर का रास्ता दिखाते हुए गैर जरूरी जश्न मनाने के लिए दो निलंबन अंक दिए गए हैं।’’  इशांत पर नियम 2.1. 7 के तहत आरोप लगाए गए थे जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान बल्लेबाज के आउट होने के दौरान एेसी भाषा या इशारे से संबंधित है जो उसे अपमानित करे या उसे आक्रामक प्रतिक्रिया के लिए उकसाए। 
 
 विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘यह तीसरी बार है जब ईशांत को श्रृंखला के दौरान बल्लेबाज को बाहर का रास्ता दिखाते हुए गैर जरूरी जश्न मनाने के लिए दोषी पाया गया है। इसलिए उसे उसके अगले मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है और वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच नवंबर से मोहाली में होने वाले भारत के पहले टेस्ट में नहंी खेल पाएगा।’’  अगर ईशांत 12 महीने के भीतर दोबारा नियम 2 . 1 . 7 के उल्लंघन के दोषी पाए जाते हैं तो यह उनका चौथा अपराध होगा और एेसी स्थिति में उन्हें आठ निलंबन अंक दिए जा सकते हैं या निश्चित समय के लिए निलंबित किया जा सकता है जो आठ निलंबन अंक के बराबर या एक साल हो सकता है।  दो निलंबन अंक एक टेस्ट या दो वनडे या दो टी20 निलंबन के बराबर होते हैं। 
 
चांदीमल को आईसीसी आचार संहिता के नियम 2 . 2 . 7 के उल्लंघन के लिए एक निलंबन अंक दिया गया। यह नियम अनुचित और जानबूझकर खिलाडिय़ों के साथ शारीरिक संपर्क से संबंधित है। चांदीमल अब कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एक नवंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच मंे नहीं खेल पाएंगे। एक निलंबन अंक एक वनडे या एक टी 20 के निलंबन के बराबर है। यह घटना भारत की दूसरी पारी के 76वें आेवर में हुई जब चांदीमल जानबूझकर इशांत से टकराते हुए गुजरे। 
 
इस समय ईशांत तेज गेंदबाज धम्मिका प्रसाद के साथ बहस में उलझे थे। चांदीमल और ईशांत के बीच इस घटना से ठीक पहले लाहिरू थिरिमाने ने दो बार अंपायर की चेतावनी की अनदेखी की थी। इस घटना में भूमिका के लिए थिरिमाने और प्रसाद पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। इन दोनों पर नियम 2 . 1 . 1 के तहत आरोप लगे जो खेल भावना के विपरीत आचरण से संबंधित है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News