बारिश से धुले टेस्ट पर मुशफिकुर निराश

punjabkesari.in Tuesday, Aug 04, 2015 - 08:51 AM (IST)

मीरपुर: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान मुशफिकुर रहीम का मानना है कि बारिश के कारण बांग्लादेश को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से सीखने का मौका नहीं मिल सका। वेबसाइट के अनुसार, दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 10 में से 6 दिन बारिश की भेंट चढ़ गए और सोमवार को दूसरा टेस्ट बारिश में धुलने के साथ ही दो मैचों की श्रृंखला बगैर किसी परिणाम के समाप्त हो गई।

 दूसरे टेस्ट में सिर्फ पहले दिन का खेल हो सका, शेष 4 दिन बारिश की भेंट चढ़ गए। मुशफिकुर ने कहा कि जब मैच दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम से हो तो आपके पास सीखने के लिए काफी कुछ है। हमें यह मौका नहीं मिल सका। स्टेन, मोर्कल, फिलेंडर बल्लेबाजों पर लगातार लगाम लगाए रहते हैं, जबकि अमला, ड्यूमिनी और प्लेसिस शायद ही कभी गलत शॉट खेलते हों। बांग्लादेश को अब अक्टूबर में विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया के खिलाफ सत्र का आखिरी टेस्ट श्रृंखला खेलना है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News