न्यूजीलैंड को हरा जिम्बाब्वे ने किया बडा उलटफेर

Sunday, Aug 02, 2015 - 08:19 PM (IST)

हरारे : क्रैग इर्विन (नाबाद 130) के कैरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी से जिम्बाब्वे ने न्यूजीलैंड के विशाल स्कोर का जबर्दस्त ढंग से पीछा करते हुए रविवार को पहले वनडे में सात विकेट से रोमांचक जीत हासिल कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। न्यूजीलैंड ने रोस टेलर (नाबाद 112) के शानदार शतक से निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट पर 303 रन का विशाल स्कोर बनाया लेकिन जिम्बाब्वे ने इर्विन की नाबाद शतकीय पारी से 49 ओवर में तीन विकेट पर 304 रन बनाकर यादगार जीत हासिल कर ली।
 
 इर्विन ने अपने कैरियर का पहला शतक बनाया और 108 गेंदों में नाबाद 130 रन की मैच विजयी पारी में 11 चौके और पांच छक्के लगाए। इर्विन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इर्विन ने हैमिल्टन मस्कादजा (84) के साथ दूसरे विकेट के लिए 120 रन की मैच विजयी साझेदारी कर जिम्बाब्वे को जीत की राह पर डाल दिया। 
 
मस्कादजा ने 99 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके लगाये। चामू चिभाभा ने 42 और कप्तान एल्टन चिगुम्बुरा ने 26 रन का योगदान दिया।  जिम्बाब्वे ने एकदिवसीय क्रिकेट में अपने 450वें मैच का जश्न जीत के साथ मनाया। जिम्बाब्वे की न्यूजीलैंड के खिलाफ 36 मैचों में यह नौवीं जीत थी। 
Advertising