एंडरसन के कहर से आस्ट्रेलिया ढेर

punjabkesari.in Wednesday, Jul 29, 2015 - 10:43 PM (IST)

बर्मिंघम: दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्विंग गेंदबाज जेम्स एंडरसन (47 रन पर छह विकेट ) की घातक गेंदबाजी से इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को तीसरे एशेज क्रिकेट टेस्ट के पहले ही दिन बुधवार को 36.4 ओवर में 136 रन पर ढेर कर दिया। आस्ट्रेलिया ने टास जीतकर पहले बैंटिंग करने का फैसला किया लेकिन कप्तान माइकल क्लार्क का यह फैसला सिरे से गलत साबित हुआ। इंग्लैंड की तेज गेंदबाज तिकड़ी जेम्स एंडरसन ,स्टुअर्ट ब्राड और स्टीवन फिन ने सिं्वग गेंदबाजी की अनुकूल परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाते हुए कंगारुओं को शुरुआत से ही ऐसा झकझोरा कि वह अंत तक संभल नहीं पाए।
 
 एंडरसन ने 14.4 ओवर में 47 रन पर छह विकेट ,ब्राड ने 12 ओवर में 44 रन पर दो विकेट औश्र फिन ने 10 ओवर में 38 रन पर दो विकेट लेकर आस्ट्रेलिया का पहले दो सत्र में ही पुङ्क्षलदा बांध दिया। केवल ओपनर क्रिस रोजर्स ने एकतरफा संघर्ष करते हुए 89 गेंदों में नौ चौकों की मदद से सर्वाधिक 52 रन बनाए। रोजर्स को छोड़कर आस्ट्रेलिया का अन्य कोई बल्लेबाज इंग्लिश गेंदबाजों के कहर के सामने टिक नहीं सका। 
 
डेविड वार्नर दो,पिछले मैच के दोहरे शतकधारी स्टीवन स्मिथ सात,माइकल क्लार्क 10,एडम वोग्स16, मिशेल मार्श शून्य ,पीटर नेविल दो, मिशेल जानसन तीन और मिशेल स्टार्क 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। आस्ट्रेलिया ने वार्नर के रूप में पहला विकेट सात के स्कोर पर गंवाया जबकि स्मिथ टीम के 18 और क्लार्क 34 के स्कोर पर आउट हुए। रोजर्स और वोग्स ने चौथे विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की लेकिन इसके बाद आस्ट्रेलिया ने 42 रन जोड़कर अपने छह विकेट गंवा दिए। 
 
एंडरसन ने घातक गेंदबाजी करते हुए वार्नर ,वोग्स ,मार्श,नेविल और जानसन को आउट किया। एंडरसन ने नाथन लियोन (11) को बोल्डकर आस्ट्रेलियाई पारी 136 रन पर समेट दी। जोश हेजलवुड 14 रन बनाकर नाबाद रहे। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News