आतंकी हमलों के बीच क्रिकेट नहीं हो सकता: गांगुली

punjabkesari.in Wednesday, Jul 29, 2015 - 09:59 AM (IST)

नई दिल्ली : भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने आज बीसीसीआई का समर्थन करते हुए कहा कि सरहद पार से आतंकवाद पर रोक लगने तक पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध बहाल नहीं किए जा सकते। पीसीबी ने भारत से इस साल द्विपक्षीय श्रृंखला की मेजबानी की अपील की थी । दोनों देशों के बीच 2023 के आखिर तक आठ साल में पांच श्रृंखलाएं कराने के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुए थे। बोर्ड ने भारत सरकार से इस पर बात करने का वादा किया था 
 
लेकिन गुरदासपुर में कल हुए आतंकी हमले के बाद बोर्ड सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा कि इन हालात में पाकिस्तान के साथ कोई क्रिकेट नहीं हो सकता। गांगुली ने यहां अपोलो म्युनिख हैल्थ इंश्योरेंस के एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा ,‘‘ बीसीसीआई का कहना सही है कि द्विपक्षीय क्रिकेट बहाल होने से पहले आतंकवाद पर पूरी रोक लगनी चाहिए। बतौर इंसान भी हम चाहते हैं कि आतंकवाद पूरी तरह से खत्म हो।’’  उन्होंने कहा ,‘‘भारत - पाकिस्तान श्रृंखला में यह हमेशा होता है। जहां तक हमारी समझ है कि यह बेहद रोमांचक और मनोरंजक श्रृंखला होती है लेकिन इससे उन लोगों का दर्द कम नहीं होगा जो आतंकवादी हमलों का शिकार हुए हैं , खासकर कल गुरदासपुर की घटना के बाद ।’’ 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News