आंतकी हमले के बाद भारत-पाक क्रिकेट सीरीज खतरे में !

Monday, Jul 27, 2015 - 07:20 PM (IST)

नई दिल्ली : पंजाब के गुरदासपुर में आतंकी हमले के बाद बीसीसीआई ने आज भारत-पाकिस्तान के बीच तुरंत क्रिकेट संबंध बहाल करने की संभावना नकार दी। माना जा रहा है कि इस हमले में सरहद पार के आतंकी शामिल थे। इस साल के अंत में दोनों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध दोबारा शुरू करने को लेकर बातचीत हो रही थी लेकिन बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा कि इन हालात में यह शायद संभव नहीं हो। 
 
जब विशेष तौर पर यह पूछा गया कि क्या भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंध दोबारा शुरू होंगे, ठाकुर ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि इन हालात में शायद यह संभव नहीं हो। ठाकुर ने एक टीवी चैनल से कहा, ‘‘इससे पहले भी यह फैसला नहीं किया गया कि श्रृंखला होगी। सिर्फ पीसीबी ने बीसीसीआई से संपर्क किया था। 
 
हम इस पर बात कर रहे थे लेकिन जब आप बार बार भारत में पर इस तरह के हमले देखो, पहले जमू क्षेत्र में और अब पंजाब में, जहां भारतीय अपनी जान गंवा रहे हैं, एक भारतीय होने के नाते मुझे इसकी संभावना नजर नहीं आती।’’  हमीरपुर के सांसद ठाकुर ने गुरदासपुर में आतंकी हमले की निंदा की जिसमें एक पुलिस अधीक्षक सहित छह लोगों की जान गई। 
Advertising