बैन हटने के बाद भी नहीं खेल सकते श्रीसंत!

Sunday, Jul 26, 2015 - 11:59 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2013 से जुड़े स्पॉट फिक्सिंग मामले में क्रिकेट खिलाड़ी शांताकुमारन श्रीसंत और 35 अन्य आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हालांकि कहा है कि श्रीसंत पर लगाया गया आजीवन प्रतिबंध का निर्णय वापस नहीं लिया जाएगा। 
 
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा ,‘‘बीसीसीआई द्वारा की गई कोई भी अनुशासनात्मक कार्रवाई या फैसला किसी भी आपराधिक अभियोजन से अलग है और उसका कोई प्रभाव इस पर नहीं होगा। बीसीसीआई के फैसले उसकी स्वतंत्र अनुशासनात्मक कार्रवाई पर निर्भर है और वे यथावत रहेंगे।’’
 
वहीं श्रीसंत ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि मैं क्रिकेट खेलने के लिए ही पैदा हुआ हूं। बीसीसीआई का रवैया काफी सहयोगात्मक रहा है। केरल में टीसी मैथ्यू सर ने मुझे कहा कि एक बार यह सब खत्म हो जाए, फिर वह आगे का काम देखेंगे। एकक्रिकेटर के लिए इससे बुरा क्या हो सकता है कि वह स्टेडियम के पीछे खड़ा है और उसमें खेल नहीं सकता। मैंने बहुत कुछ सहा है लेकिन वह अतीत की बात है । मैं अब आगे की सोच रहा हूं और अपने आंसुओं को रोक नहीं पा रहा।
Advertising