आई.पी.एल. -6 से बरी होने पर परिवारों में उत्सव जैसा माहौल

Sunday, Jul 26, 2015 - 10:41 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत द्वारा आज स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों से बरी करार दिए गए भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस. श्रीसंथ, अंकित चव्हाण और अजित चंदीला के लिए अपने जज्बात पर काबू रखना मुश्किल हो गया था और उन्होंने कहा कि 2 साल की बदनामी के बाद अब उनकी नजरें क्रिकेट की वापसी पर हैं।  श्रीसंथ, मुम्बई के बाएं हाथ के स्पिनर अंकित चव्हाण और राजस्थान के ऑफ स्पिनर अजित चंदीला की आंखों से उस समय आंसू नहीं थम रहे थे जब पटियाला हाऊस कोर्ट ने उन्हें 2013 आई.पी.एल. स्पॉट फिक्सिंग मामले में तमाम आरोपों से बरी कर दिया। 
 
श्रीसंथ ने अदालत के बाहर पत्रकारों से कहा ,‘‘मैं इस समय बहुत खुश हूं और उम्मीद है कि जल्द अभ्यास शुरू करूंगा। ’’ चव्हाण ने कहा,‘‘जहां तक मैं जानता हूं कि अब आरोपों से बरी होने के बाद मैं क्रिकेट खेल सकता हूं। देखते हैं कि क्या होता है। मेरे लिए यह कठिन समय था लेकिन दोस्तों और परिवार का पूरा साथ रहा।’’ चंदीला ने कहा,‘‘मेरा न्यायपालिका पर और ईश्वर पर भरोसा था। अब मेरा बी.सी.सी.आई. पर भी भरोसा है कि वह मुझे फिर खेलने का मौका देगा।’’
Advertising