IPL में अंबाती रायुडू ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

Monday, Apr 25, 2016 - 11:52 PM (IST)

मोहाली: आईपीएल सीजन-9 के 21वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 25 रनों से हरा दिया है। मैच के दौरान बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने विशेष उप‍लब्धि हासिल की। उन्होंने टी-20 क्रिकेट में 3,000 रन पूरे कर लिए हैं। रायुडू यह कारनामा करने वाले भारत के 15वें खिलाड़ी बन गए हैं।
 
रायुडू ने मैच में 37 गेंदों पर 65 रन की धुआंधार पारी खेली। उन्होंने इस दौरान चार चौके और चार छक्के जड़े। रायुडू ने मैच में पार्थिव पटेल के साथ दूसरे विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी की जो मौजूदा आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से किसी भी विकेट के लिए सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है।
 
बहरहाल, टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन सुरेश रैना के नाम दर्ज हैं, जो आइपीएल में इन दिनों गुजरात लायंस टीम की कप्तानी कर रहे हैं। रैना ने टी-20 क्रिकेट में अब तक 6101 रन बनाए हैं। वहीं, दुनिया में इस मामले में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल शीर्ष पर हैं। कैरेबियाई बल्लेबाज ने अब तक टी-20 क्रिकेट में 8840 रन बनाए हैं।
Advertising