धोनी और अश्विवन के सवाल पर अगरकर ने दिया यूं जवाब

punjabkesari.in Tuesday, May 10, 2016 - 02:01 AM (IST)

मुंबई: राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस सत्र के कुछ आईपीएल मैचों में फार्म से जूझ रहे आर अश्विन को अपने आेवरों का पूरा कोटा गेंदबाजी के लिए नहीं दिया है लेकिन पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर को नहीं लगता कि एेसा इस आफ स्पिनर पर भरोसा कम करने के कारण हुआ है। यह पूछने पर कि क्या धोनी का अश्विन से भरोसा कम हो गया तो अगरकर ने कहा कि एेसा किसी अन्य चीज से नहीं बल्कि मुख्य रूप से मैच की परिस्थितियों और हालात के कारण हुआ है।   
 
अगरकर ने आज यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘कभी कभार एेसा भले ही अजीब लगता हो लेकिन मुझे नहीं लगता कि एेसा भरोसे की कमी के कारण हुआ है। जब पुणे की टीम मुंबई आई तो यह तेज गेंदबाजों के मुफीद विकेट था और अश्विन की गेंदबाजी की जरूरत नहीं थी। ’’  
 
अश्विन ने नौ अप्रैल को आईपीएल के शुरूआती मैच में महज एक आेवर में एक विकेट चटकया था और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने घरेलू टीम और गत विजेता को आठ विकेट पर 121 रन पर रोककर आसान जीत दर्ज की थी। अगरकर ने कहा, ‘‘आपको याद रखना होगा कि जब आईपीएल मैच चेन्नई में स्पिन मुफीद पिच पर खेले गये थे तो वह गेंदबाजी की शुरूआत करता था। हालात मायने रखते हैं। ’’ 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News