एक एेसा आंकड़ा जिस पर है भारत और पाकिस्तान के बल्लेबाजों का कब्जा

Saturday, Feb 27, 2016 - 06:02 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैन्स द्वारा बेसब्री से किया जा रहा इंतज़ार आज तब पूरा हो जाएगा जब एशिया कप 2016 के चौथे मैच में ये दोनों टीमें एक दूसरे सामने होंगी। रिकार्ड्स को देखा जाए तो टी20 में भारत का पलड़ा भारी है लेकिन दूसरी और देखा जाए तो भारत और पाकिस्तान ही टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 2 ऐसी टीमें है जिनके 4-4 बल्लेबाज 1000 रन के आंकड़े को पार कर चुके हैं।  

 
बता दें कि भारत के की तरफ से विराट कोहली के 34 मैचों में 48.88 की औसत से 1222 रन, रोहित शर्मा के 51 मैचों में 34.81 की औसत से 1149 रन, सुरेश रैना के 53 मैचों में 32.45 की औसत से 1136 रन और युवराज सिंह के 47 मैचों में 29.64 की औसत से 1008 रन है।  
 
 
पाकिस्तान की बात करें तो मोहम्मद हफ़ीज़ के 71 मैचों में 22.93 की औसत से 1514 रन, उमर अकमल के 71 मैचों में 26.89 की औसत से 1506 रन, शाहिद अफरीदी के 90 मैचों में 18.23 की औसत से 1313 रन और शोएब मलिक के 70 मैचों में 24.05 से 1251 रन है।  
Advertising