जमैका टेस्ट: फिर चमके अश्विन, वेस्टइंडीज को 196 रनों पर किया ढेर

punjabkesari.in Sunday, Jul 31, 2016 - 02:01 AM (IST)

जमैका: ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 52 रन देकर पांच विकेट लिए और भारतीय बॉलरों ने वेस्ट इंडीज के साथ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन आज चाय तक वेस्ट इंडीज को 196 रनों पर समेट दिया। इशांत शर्मा ने 52 रन दे कर दो विकेट लिए और मोहम्मद शमी ने 23 रन दे कर दो विकेट लिए। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने भारत के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। वेस्टइंडीज ने कार्लोस ब्रेथवेट की जगह मिगुएल कमिंस को टीम में शामिल किया है। भारतीय टीम में चोटिल मुरली विजय की जगह लोकेश राहुल को शामिल किया गया है। 
 
हालांकि वेस्ट इंडीज ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया लेकिन खेल पर भारत ने पकड़ बनाए रखी। कहा जा सकता है कि पहला दिन भारतीय बॉलरों के नाम रहा। इससे पहले, लंच के बाद ईशांत शर्मा केवल चार गेंदें ही फेंक पाए थे कि बारिश शुरू हो गई और खेल रोकना पड़ा। जब बारिश की वजह से खेल रूका तब वेस्ट इंडीज की टीम ने 26.4 आेवर पर 93 रन बनाए थे। उस समय मर्लोन सैमुअल्स ने 18 रन बनाए थे और क्रीज पर उनके साथ रोस्टोन चेस थे जिन्हें अपना खाता खोलना था।  इससे पहले, जेरमाइन ब्लैकवुड ने 62 रन बनाए थे और लंच तक वेस्ट इंडीज की टीम चार विकेट खो कर 88 रन बना चुकी थी। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News