कारगिल दिवस पर छलका विराट काेहली का दर्द(Pics)

Wednesday, Jul 27, 2016 - 03:08 PM (IST)

नई दिल्लीः 26 जुलाई 1999 के दिन भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध के दौरान चलाए गए ‘आप्रेशन विजय’ को सफलतापूर्वक अंजाम देकर भारत को घुसपैठियों के चंगुल से मुक्त कराया था। इसी की याद में ‘26 जुलाई’ अब हर वर्ष कारगिल दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन है उन शहीदों को याद कर अपने श्रद्धा-सुमन अर्पण करने का, जो हंसते-हंसते मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। 

देखें, करगिल युद्ध की कुछ अनदेखी तस्वीरें

इस ऐतिहासिक दिन पर भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने भी कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी और साथ ही 17 साल पहले इस युद्ध के दौरान की अपने बचपन की दर्द भरी याद को भी सांझा किया। कप्तान कोहली ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा कि, वह उन दिनों स्कूल में हुआ करते थे। उन्हें याद है कि किस तरह हर परिवार ने जवानाें के दर्द काे सांझा किया था। साथ ही कोहली ने उन जवानों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना भी की और कहा कि भारत के जवान और उनके परिवार ही भारत के असली हीरो हैं। 

Advertising