Indian Hotels के निदेशक पद से शापोर मिस्त्री ने दिया इस्तीफा

Wednesday, Apr 26, 2017 - 05:01 PM (IST)

नई दिल्लीः शापोर मिस्त्री ने इंडियन होटल्स कंपनी के बोर्ड के निदेशक के रूप में इस्तीफा दे दिया है। आपको बता दें कि शापोर मिस्त्री टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के बड़े भाई हैं और वो शापोरजी पलोनजी एंड कंपनी के चेयरमैन भी हैं। इंडियन होटल्स टाटा समूह का लक्जरी होटल और रिसॉर्ट्स बिजनेस चलाता है।

कंपनी ने यह आधिकारिक घोषणा स्टाक एक्सचेंज एन.एस.ई. में फाइलिंग के दौरान दी है। यह फर्म ताज होटल्स, रिसॉर्ट और पैलेस का संचालन करती है। शापोरजी पलोनजी मिस्त्री का परिवार टाटा संस में 18 फीसदी की हिस्सेदारी रखता है। इसके अलावा टाटा ट्रस्ट, जो कि एक पब्लिक चैरिटी ग्रुप है होल्डिंग कंपनी में 66 फीसदी हिस्सेदारी रखता है।

गौरतलब है कि बीते साल अक्टूबर महीने में टाटा संस के पूर्व चेयरमैने साइरस मिस्त्री को निदेशक पद से हटा दिया था। इसके बाद टाटा के अवकाश प्राप्त चेयरमैन साइरस मिस्त्री ने बतौर कार्यवाहक चेयरमैन जिम्मेदारी संभाल ली थी।

Advertising