आेला ने सीएनजी पर दिया जोर, टैक्सी में करेगी 200 करोड़ रुपए का निवेश

Thursday, Mar 17, 2016 - 12:29 PM (IST)

नई दिल्ली: टैक्सी सेवा प्रदान करने वाली कंपनी आेला अगले छह महीने में 200 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। कंपनी ने दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अपने वाहनों की संख्या में 5,000 का इजाफा करने की योजना बनाई है। इस पहल से आेला को आकर्षक दिल्ली, गुडग़ांव और नोएडा मार्ग पर कारोबार का फायदा उठाने में मदद मिलेगी जो टैक्सी सेवा बाजार उल्लेखनीय हिस्सा है। साफ्टबैंक के समर्थन वाली कंपनी के पास दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 20,000 सीएनजी कारें हैं।

 

आेला के मुख्य परिचालन अधिकारी प्रणय जीवराज्का ने कहा, ‘‘आेला दिल्ली में 5000 से अधिक सीएनटी टैक्सी अपने मंच से जोड़ेगी। हमने भारी-भरकम रियायत, ऋण पेशकश आदि के लिए कार विनिर्माताओं, बैंकों, वित्तपोषकों और मूल्यांकन मंचों को इकट्ठा किया है।’’
 
 
उन्होंने कहा कि ड्राइवर अगले छह महीने में अपनी पुरानी डीजल कार के बदले नई सीएनजी कार लेने पर 1.5 लाख रुपए तक की बचत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आेला ने अगले छह महीने में दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी अपनाने के लिए 200 करोड़ रपए के निवेश की योजना बनाई है। 
Advertising