नीलामी में नहीं लगी माल्या के विला की एक भी बोली

Wednesday, Oct 19, 2016 - 03:19 PM (IST)

पणजी: गोवा में किंगफिशर कंपनी की विला की नीलामी आज बिना किसी बोली के ही खत्म हो गई। इस विला के मालिक विजय माल्या हैं जिन पर 9 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्ज न चुकाने का आरोप है। ई-ऑक्शन में इस विला का बेस प्राइज 85.29 रुपये रखा गया था। भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई में 17 बैंकों ने मिलकर इस विला की ऑनलाइन नीलामी रखी थी। ऑनलाइन नीलामी सुबह साढ़े 11 बजे से साढ़े 12 बजे तक होनी थी लेकिन सूत्रों के मुताबिक, एक भी बिड नहीं आई और नीलामी को खत्म कर दिया गया। विजय माल्या कभी इस विला में आलीशान पार्टियां करते थे।

यूनाइटेड स्पिरिट्स के साथ लंबी कानूनी लड़ाई के बाद इस साल मई में विला का कब्जा बैंकों को मिला था। बैंकों ने इच्छुक बोलीदाताओं के लिए विला के निरीक्षण के लिए 26-27 सितंबर तथा 5-6 अक्तूबर की तारीख रखी थी। इन चार दिनों में करीब आधा दर्जन यूनिट्स ने विला का निरीक्षण किया था।


Advertising