मॉनसून के दौरान ऐसे करें कार की देखभाल
punjabkesari.in Tuesday, Sep 01, 2020 - 02:41 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः कार के एक्सटीरियर पर बारिश का सबसे ज्यादा असर होता है। इसलिए एक्सटीरियर का खयाल रखना बहुत आवश्यक है।
बोनेट और बूट के साथ शुरू करें: कार बोनेट एवं बूट के दरवाजों में नीचे की ओर धूल-मिट्टी जमा हो सकता है, जिससे ड्रेन करने वाले छेद बंद हो सकते हैं और वहां पर पानी जमा होकर जंग लगना शुरू हो सकती है। बोनेट और बूट को अंदर की ओर से गीले कपड़े से साफ कर दें। यदि जरूरत हो तो ऑल-पर्पज क्लीनिंग स्प्रे से दरवाजे के किनारों पर जमा धूल भी साफ कर दें।
अंडरबॉडी केयर: टायरों द्वारा धूल मिट्टी उड़कर कार की अंडरबॉडी में चिपक जाती है, जिससे वहां जंग लगना शुरू हो जाता है। इंजन ऑईल एवं डीज़ल के मिश्रण से धूल साफ हो जाती है और धूल का जमना भी रुक जाता है। आप सस्पेंशन को जंग से मुक्त रखने के लिए भी इस मिश्रण का उपयोग कर सकते हैं। टायरों द्वारा उड़ने वाली मिट्टी को अंडरबॉडी पर जमने से रोकने के लिए मडगार्ड का उपयोग करें।
कार कवर न लगाएं: यद्यपि कार कवर वाहन को धूल और बारिश से बचाता है लेकिन बारिश में भीगे तिरपाल एवं कवर सूखने पर कार के पेंट से चिपक सकते हैं, जिससे कवर हटाने पर कार का पेंट भी हट सकता है। आपकी कार को इनडोर या फिर किसी ढंके हुए स्थान पर खड़ा करना ज्यादा बेहतर होगा।
मॉनसून के दौरान कारों की अतिरिक्त देखभाल करने की जरूरत होती है। इसलिए सुगम अनुभव सुनिश्चित करने के लिए उपरोक्त सुझावों का पालन कीजिए।