6500 करोड़ में जेएसपीएल परियोजना खरीदेगी जेएसडब्ल्यू एनर्जी

punjabkesari.in Wednesday, May 04, 2016 - 01:42 PM (IST)

मुंबई: अरबपति सज्जन जिंदल की कंपनी जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने भाई नवीन जिंदल की कंपनी जिंदल स्टली एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) की छत्तीसगढ़ स्थिति 1000 मेगावाट परियोजना 6500 करोड़ रुपए से अधिक में खरीदने के लिए करार किया है। जेएसपीएल ने आज बीएसई को बताया कि दोनों कंपनियों ने मंगलवार को इस आशय के करार पर हस्ताक्षर किए हैं। विनिवेश की प्रक्रिया 30 जून 2018 तक पूरी हो जाने की उम्मीद है।

विनिवेश विभिन्न चरणों में होगा। इस दौरान परियोजना के प्रदर्शन के आधार पर इसका मूल्यांकन दुबारा किया जा सकता है लेकिन यह 4000 करोड़ रुपए तथा शुद्ध मौजूदा परिसंपत्ति की संयुक्त राशि से कम नहीं होगा। परियोजना में 250 मेगावाट के चार संयंत्र हैं। कंपनी ने बताया कि विनिवेश से जुटाई गई राशि से वह अपनी देनदारियां चुकाने के लिए बेहतर स्थिति में होगी तथा वित्त वर्ष 2016-17 में उसकी वित्तीय स्थिति मजबूत होगी।

ब्याज के मद में जेएसडब्ल्यू एनर्जी पांच करोड़ रुपये का अग्रिम भुगतान भी करेगी। जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने इस सौदे के बारे में कहा, देश के ऊर्जा क्षेत्र में चुनौतीपूर्ण परिचालन माहौल से क्षेत्र में कंपनियां विनिवेश के लिए मजबूर हैं। जेएसडबल्यू एनर्जी की मजबूत वित्तीय स्थिति तथा बैलेंसशीट से उसे गुणवत्तापूर्ण ऊर्जा परिसंपत्ति उचित कीमत पर खरीदने का अवसर मिला है। उल्लेखनीय है कि दिसंबर 2015 के अंत में जेएसपीएल पर 460 अरब रुपए का कर्ज था जो उसके मौजूदा बाजार मूल्यांकन का सात गुणा है। वह भारतीय स्टेट बैंक समेत अन्य कर्जदाताओं से भी ऋणों के पुनर्गठन के लिए बात कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News