अपने ही ड्रीमलाइनर से परेशान एयर इंडिया

Monday, Apr 25, 2016 - 09:49 AM (IST)

नई दिल्ली: एयर इंडिया अपने ड्रीमलाइनर विमानों में आ रही बार-बार की तकनीकी समस्या से परेशान है। कम्पनी की चिंता इस बात से और बढ़ गई है कि इसको लेकर अनुबंधात्मक प्रावधानों में वित्तीय हर्जाने की कोई व्यवस्था नहीं होने से सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी के लिए विमान बनाने वाली बोइंग से मुआवजा प्राप्त करने के प्रयास में बाधा उत्पन्न हो रही है।

एयर इंडिया को तकनीकी खामियों के कारण कई अवसरों पर बोइंग 787-800 विमानों को परिचालन से रोकना पड़ा। इससे लंबी उड़ान में देरी तथा राजस्व का नुक्सान हुआ। गत माह ही कम-से-कम 2 बार(एक पैरिस तथा दूसरा कोलकाता में) तकनीकी खामियों के कारण ड्रीमलाइनर के परिचालन को रोकना पड़ा। एयर इंडिया अपने बेड़े में पहले ही 21 ड्रीमलाइनर को शामिल कर चुकी है और 6 अन्य की डिलीवरी अगस्त 2018 तक होनी है।

Advertising