एयर इंडिया का कर्ज से पार पाना मुश्किल: लोहानी

Tuesday, May 16, 2017 - 10:35 AM (IST)

नई दिल्ली: एयर इंडिया प्रमुख अश्विनी लोहानी ने कहा कि कम्पनी पर 48,000 करोड़ रुपए का कर्ज ऐसा है जिससे पार पाना मुश्किल है। उन्होंने एयरलाइंस की संकटपूर्ण वित्तीय स्थिति के लिए पूर्व यू.पी.ए. सरकार को जिम्मेदार ठहराया। लोहानी ने यह बात फेसबुक पर लिखते महाराजा की खराब होती स्थिति के लिए कम्पनी तथा उसके कर्मचारियों को जिम्मेदार ठहराने वाले उन लोगों को भी आड़े हाथ लिया जो एयर कंडीशन्ड कमरे में बैठक कर आलोचना करते हैं।

उन्होंने लिखा कि एयर इंडिया की खराब वित्तीय स्थिति के लिए पूर्व सरकार के दोनों संगठनों के विलय समेत अन्य गलत निर्णय जिम्मेदार हैं। इसके साथ कम्पनी पर कर्ज इतना अधिक है जिससे पार पाना मुश्किल है और यह सभी समस्या का कारण है। फिलहाल एयरलाइंस के ऊपर 48,000 करोड़ रुपए से अधिक का कर्ज है जिसमें से करीब एक-तिहाई कर्ज का कारण विमानों का अधिग्रहण है। 

Advertising