सकारात्मक वैश्विक संकेतों से सोने, चांदी की चमक बढ़ी

Thursday, Jun 30, 2016 - 06:49 PM (IST)

नई दिल्ली : घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण विक्रेताआें की लिवाली बढऩे के साथ साथ सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव 100 रुपए की तेजी के साथ 30,350 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गए। चांदी में तीसरे दिन भी तेजी जारी रही तथा औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताआें की भारी मांग के समर्थन से यह 390 रुपए के सुधार के साथ 43,300 रुपए प्रति किग्रा पर पहुंच गई।
 
ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के मद्देनजर निवेशकों का अनुमान है कि केन्द्रीय बैंकों को अपनी अर्थव्यवस्थाआें को समर्थन करते रहना होगा। इससे कारोबारी धारणा में सुधार आया। घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण विक्रेताआें की ताजा लिवाली के कारण बहुमूल्य धातुआें की कीमतों में तेजी आई। 
Advertising