ज्वैलर्स की 2 दिन की हड़ताल के बाद खुला सर्राफा बाजार, सोना 215 रुपए चढ़ा

Wednesday, Apr 27, 2016 - 04:06 PM (IST)

नई दिल्ली: दो दिन की सर्राफा हड़ताल के बाद बाजार खुलने पर आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 215 रुपए चढ़कर 29790 रुपए प्रति दस ग्राम पर तथा चांदी 770 रुपए चमककर 19 महीने के उच्चतम स्तर 40970 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। लंदन से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 3.5 डॉलर चढ़कर 1245.8 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 3.7 डॉलर की तेजी के साथ 1247.1 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि ब्याज दर पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आज समाप्त हो रही दो दिवसीय बैठक के बाद जारी होने वाले बयान से पहले डॉलर में नरमी आई है। इससे पीली धातु में बढ़त दर्ज की गई है। उनका कहना है कि ब्याज दरों में अभी बढ़ौतरी की उम्मीद नहीं है, लेकिन निवेशकों की निगाह बयान के भाव पर रहेगी। लंदन में चांदी हाजिर भी 0.21 डॉलर की मजबूती के साथ 17.32 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

Advertising