वैश्विक संकेतों, हाजिर मांग से तांबा वायदा कीमतों में 0.81 प्रतिशत की तेजी

Tuesday, Jan 19, 2016 - 12:45 PM (IST)

नई दिल्ली: सकारात्मक वैश्विक संकेतों और हाजिर मांग में तेजी के कारण कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से वायदा कारोबार में आज तांबा की कीमत 0.81 प्रतिशत की तेजी के साथ 296.65  रुपए प्रति कि.ग्रा हो गई।

 
एमसीएक्स में तांबा के फरवरी डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 2.40 रुपए अथवा 0.81 प्रतिशत की तेजी के साथ 29 रुपए प्रति कि.ग्रा हो गई जिसमें 1,140 लॉट के लिए कारोबार हुआ।  इसी प्रकार तांबा के अप्रैल डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 2.35 रुपए अथवा 0.78 प्रतिशत की तेजी के साथ 303.95 रुपए प्रति कि.ग्रा हो गई जिसमें तीन लॉट के लिए कारोबार हुआ।
 
 
वैश्विक स्तर पर लंदन मेटल एक्सचेंज में तीन माह में डिलीवरी वाले तांबा की कीमत 0.2 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,386.50 डालर प्रति टन हो गई।
Advertising