सोना 55 रुपए तेज, चांदी 50 रुपए लुढ़की

Wednesday, Oct 19, 2016 - 02:33 PM (IST)

नई दिल्ली: वैश्विक तेजी तथा स्थानीय मांग आने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार दूसरे दिवस मजबूत हुआ और 55 रुपए चढ़कर एक सप्ताह के उच्चतम स्तर 30,380 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक मांग नरम पडऩे से चांदी दो लगातार दिवसों की तेजी के बाद 50 रुपये टूट गई और 42,550 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। 

लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर दो डॉलर ऊपर 1,264 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अमरीकी सोना का दिसंबर वायदा भी 2.1 डॉलर चढ़कर 1265 डॉलर प्रति बैरल बोला गया। विश्लेषकों के अनुसार, मांग में तेजी तथा डॉलर में कमजोरी आने से कीमती धातुओं को मदद मिली है। चीन एवं अन्य प्रमुख बाजारों में मांग बढऩे से इनकी कीमतें चढ़ी हैं। इसके साथ ही अमरीका में ब्याज दर बढ़ौतरी के समय पर कायम अनिश्चितता ने डॉलर को कमजोर किया है। इससे भी कीमती धातुओं को बल मिला है। इस बीच, लंदन में चांदी हाजिर 0.04 डॉलर चमककर 17.62 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई। 

Advertising