चेम्मानूर इंटरनैशनल ने दिल्ली में खोला स्टोर

punjabkesari.in Saturday, Mar 17, 2018 - 11:05 AM (IST)

नई दिल्लीः दक्षिण भारत के 155 साल पुराने आभूषण ब्रांड चेम्मानूर इंटरनैशनल ज्वैलर्स ने दिल्ली में अपना नया स्टोर खोला है, साथ ही यहां नए हीरा आभूषण संग्रह 'अमरा' को भी पेश किया। कंपनी की योजना अपना विस्तार दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और अहमदाबाद जैसे शहरों में करने की है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इस साल वह अपने खुदरा स्टोर की संख्या बढ़ाकर 50 करने की योजना पर काम कर रही है।

उल्लेखनीय है कि कंपनी अभी पूरे भारत और पश्चिमी एशिया में कुल 44 स्टोर का संचालन करती है। चेम्मानूर इंटरनैशनल ज्वैलर्स समूह के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डॉ.बॉबी चेम्मानूर ने कहा, "भारत गहनों- आभूषणों का एक बड़ा और आकर्षक बाजार है। विशेष रूप से ब्रांडेड आभूषणों के लिए मांग बढ़ रही है। आधुनिक आभूषण की खुदरा बिक्री पूरी तरह से ग्राहकों को विश्व स्तर के खुदरा माहौल, व्यक्तिगत संपर्क और गुणवत्ता वाले उत्पादों के साथ खरीदारी अनुभव प्रदान करने के बारे में है। यही वह माहौल है जो हम अपने नए स्टोर्स में पेश करना चाहते हैं।" कंपनी ने आज दिल्ली में नए हीरा आभूषण संग्रह 'अमरा' को भी जारी किया। इसके लिए आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन अभिनेत्री और सांसद किरन खेर ने किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News