अरबिंदो फार्मा की कोलेस्ट्रॉल की दवा को USFDA की मंजूरी

Friday, May 06, 2016 - 01:15 PM (IST)

हैदराबाद: दवा बनाने वाली कंपनी अरबिंदो फार्मा लिमिटेड की खून में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा नियंत्रित करने वाली दवा फेनोफाइब्रेट टैबलेट को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) की मंजूरी मिली है। कंपनी ने आज जारी बयान में कहा कि उसे यूएसएफडीए ने इस टैबलेट के 48 मिलिग्राम एवं 145 मिलिग्राम परिमाण के लिए मंजूरी दी है। उसने कहा कि इस टैबेलेट को वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में बाजार में उतारा जाएगा।

खून में कोलेस्ट्रॉल एवं ट्रिग्लाईसेराइड की मात्रा नियंत्रित करने में इस्तेमाल होने वाला यह टैबलेट दवा बनाने वाली अन्य कंपनी एम्बविये इंक के ट्राइकोर टैबलेट का जेनेरिक संस्करण है। उसने कहा कि इस मंजूरी के साथ ही यूएसएफडीए से मंजूरी प्राप्त उसके उत्पादों की संख्या बढ़कर 259 पर पहुंच गई है।

Advertising