सप्ताह के पहले दिन 70 रुपए गिरा सोना

Monday, Aug 03, 2015 - 05:22 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर पीली धातु में जारी गिरावट तथा स्थानीय माँग कमजोर रहने के कारण आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 70 रुपए फिसलकर 25230 रुपए प्रति दस ग्राम पर और चांदी 100 रुपए गिरकर 34200 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। 
 
मनीला से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 0.1 प्रतिशत गिरकर 1093.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अमरीकी सोना वायदा 1.90 डॉलर उतरकर 1093 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 
 
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमरीकी अर्थव्यवस्था में लौटती मजबूती से पीली धातु लगातार दबाव में है। पिछले सप्ताह फेडरल रिजर्व की बैठक के बाद जारी बयान में ब्याज दरों में जल्द बढ़ौतरी के संकेत मिलने के बाद आने वाले दिनों में इसमें और गिरावट देखी जा सकती है तथा यह 1000 डॉलर प्रति औंस तक भी उतर सकती है। इस बीच मनीला में चांदी हाजिर 0.2 प्रतिशत लुढ़ककर 14.74 डॉलर प्रति औंस रही।
Advertising