सोने-चांदी की कीमतों में आई तेजी

Saturday, Aug 01, 2015 - 04:13 PM (IST)

नई दिल्ली: वैश्विक बाजार में मजबूती के रुख और आभूषण विक्रेताआें की लिवाली बढऩे से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत 200 रुपए की तेजी के साथ 25,300 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई।  
 
औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताआें की मांग बढऩे से चांदी की कीमत भी 300 रुपए की तेजी के साथ 34,300 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। बाजार सूत्रों ने कहा कि दूसरी तिमाही में अमरीका में वेतन एवं भत्तों में वृद्धि की गति धीमी रहने संबंधी रिपोर्ट आने से फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में वृद्धि का मुद्दा ठंडा पड़ सकता है। इस पृष्ठभूमि के मद्देनजर वैश्विक बाजार में बहुमूल्य धातुआें की कीमतों में तेजी से यहां कारोबारी धारणा में सुधार आया है।  
 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में न्यूयार्क में कल के कारोबार में सोना 0.6 प्रतिशत की तेजी  के साथ 1,095.10 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.3 प्रतिशत की तेजी के साथ 14.74 डॉलर प्रति औंस हो गई। उन्होंने कहा कि बहुमूल्य धातुआें की मौसमी मांग के बीच आभूषण विक्रेताआें की लिवाली बढऩे से तेजी का रुख बना है।  
 
Advertising