17 महीने से प्रेग्नेंट है यह महिला, अब देगी बच्चे काे जन्म!(Pics)

Friday, Aug 19, 2016 - 06:34 PM (IST)

हुनानः चीन की एक महिला ने 17 महीने से प्रेग्नेंट होने का दावा किया है और वह अब अपने बच्चे काे जन्म देने जा रही हैं। उसका कहना है कि डॉक्टर्स ने प्लेसेंटा पूरी तरह से डेवलप ने होने के चलते डिलिवरी से रोक दिया था। वांग का कहना है कि वो फरवरी 2015 में प्रेग्नेंट हुईं और उनकी डिलिवरी की डेट नवंबर में थी। हालांकि, जब वो डिलिवरी के लिए डॉक्टर के पास गईं तो उन्होंने कहा कि प्लेसेंटा अंडर-डेवलप है। डॉक्टर 14 वें महीने तक डॉक्टर्स प्लेसेंटा के अंडर-डेवलप होने की बात करते रहें और ऑपरेशन से इंकार कर दिया। 

अब 18 महीने पूरे होने पर वांग अंजाम की परवाह किए बिना बेबी को जन्म देने के लिए तैयार हैं। वांग ने अपने दावों को साबित करने के लिए लोकल गर्वंमेंट से जारी ऑफिशियल डॉक्युमेंट भी शेयर किए हैं। इन डॉक्युमेंट्स में वांग को डिलिवरी की तय प्रक्रिया के तहत बच्चे को जन्म देने की परमिशन दी गई है। हालांकि वांग की कहानी सामने आने के बाद कई मेडिकल एक्सपर्ट्स इन दावों को खारिज कर चुके हैं। डॉक्टराें का कहना है कि प्रेग्नेंसी की बात तभी साबित होगी, जब वांग अपने चेकअप और अल्ट्रासाउंड स्कैन के डॉक्युमेंट शेयर करें।

 

Advertising