आखिर इस देश ने बना लिया सबसे पॉवरफुल ड्रोन, छिपे आतंकियों का होगा खात्मा

Sunday, Nov 22, 2015 - 07:57 PM (IST)

चीन: चीन पहली बार अपने सबसे ताकतवर ड्रोन CH-5 को दुनिया के सामने लाया। जंग में इस्तेमाल किए जाने के लिहाज से चीन के ड्रोन CH-5 को बेहद कारगर माना जा रहा है। यह अपने साथ 3,000 किलो वजन का सामान लेकर उड़ सकता है। चीन ने शुक्रवार को एक इंडस्ट्री एक्सपो में कॉम्बेट ड्रोन बायर्स के लिए इसका डिस्प्ले किया।

इस ड्रोन को चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉर्प के अंतर्गत काम करने वाले चाइना एकेडमी ऑफ एयरोस्पेस एयरोडायनमिक्स ने बनाया है। बता दें कि मौजूदा समय में सेना द्वारा जिन ड्रोनों का इस्तेमाल किया जाता है, वो ज्यादा से ज्यादा 1,500 किलो तक का वजन लेकर उड़ान भर सकते हैं, लेकिन CH-5 3,000 किलो वजन का सामान लेकर उडऩे में सक्षम है। 
 
जानिए CH-5 ड्रोन की खासियत
- चीन का सबसे भारी और ताकतवर मिलेड्री ड्रोन।
- 3 हजार किलो वजन के साथ उड़ान भरने में सक्षम।
-  900 किलो वजन के हथियार और उपकरण साथ लेकर उड़ सकता है।
- 80 किलोमीटर के रेंज में मौजूद लक्ष्य का पता लगाने में सक्षम।
-ऐडवांस रडार को ढोने में सक्षम।
-  बड़ी-बड़ी गुफाओं को पूरी तरह तहस-नहस कर छिपे आतंकियों का पता लगाने की क्षमता।
Advertising